Radhe krishna song lyrics ( mat pita k charno me swarg hota hai)
Radhe krishna 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 राधे कृष्णा राधे कृष्णा ..... राधे कृष्णा राधे कृष्णा पुकारू मैं सुबह शाम तुझको दीवानी मै तेरी गिरधारी निहारु मैं दिन रात तुझको , हे मूर्त मन में तीहरी ओ कान्हा तेरी बंसी की धुन बड़ी प्यारी 2 जगत में तू ही मीत साँचा हे साँची तुझसे ही यारी गोविन्द माधव गोपाल कृष्ण करू तुझे वंदन हे राधिका के युगों के प्रेमी यशोदा नंदन ।। क्या था पहले कल क्या होगा सब घट घट की तुहि जाने तूने बनाई है ये दुनिया इसे चलाना तुहि जाने ओ कान्हा तुझपे छोड़ी है चिंताए सारी 2 समय को भी तू ही नचाये एक ऊँगली पे ओ चक्रधारी पुकारू में सुबह शाम तुझको दीवानी मैं तेरी गिरधारी ।।
Comments
Post a Comment